<br />#Haryana #Isro #BhanupriyaParashar<br />जहां चाह है वहीं राह है...यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगर व्यक्ति एक बार ठान ले तो रास्ते भी अपने आप बन ही जाते हैं। फरीदाबाद की भानुप्रिया पराशर ने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है। भानुप्रिया पराशर को इसरो से बुलाया आया है, जहां वो एक साइंटिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगी। भानुप्रिया पराशर ने काफी संघर्षों के बाद मुकाम हासिल किया है।<br />